पाकुड़। पाकुड़ जिले के रद्दीपुर ओपी अंतर्गत रानीपुर गांव के एक खेत में हाल ही में प्रेम विवाह करने वाले दंपति का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल भी मिली है। मृतकों की पहचान रानीपुर निवासी साइमन टुडु और उसकी पत्नी फुलबंती बेसरा के रूप में हुई है। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ने डेढ़ माह पहले घर से भागकर प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि दोनों ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या की है।
This post has already been read 12385 times!