पूजा सिंघल प्रकरण में पूर्व मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

रांची। झारखंड कैडर की आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण मामले में हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय सीए सुमन कुमार सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहा है। इससे कई अहम जानकारी मिलने की संभावना है।

इस बीच झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय ने इस प्रकरण में बड़ा खुलासा किया है। उन्‍होंने कहा है कि जांच एजेंसियों द्वारा इस माले में छानबीन करने पर नये आयाम सामने आ सकते हैं। उन्‍होंने अपने ट्व‍िटर अकाउंट के माध्‍यम से यह मुद्दा उठाया है। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन और भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक प्रकाश को टैग किया है।

सरयू राय ने लिखा है, ‘अवैध ₹19 करोड़ के मालिक सुमन कुमार ने कुछ समय पहले पूजा-अभिषेक के CA का काम छोड़ दिया था. तबसे अब तक कौन #CA इनका वित्त प्रबंधन कर रहे हैं? इनपर भी जाँच एजेंसियों की नजरे इनायत हो तो इस प्रकरण के नये आयाम सामने आ सकते हैं, नये खुलासे हो सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

This post has already been read 11243 times!

Sharing this

Related posts