राज्यस्तरीय विज्ञापन प्रमाणीकरण समिति का गठन

रांची। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनीष रंजन ने जानकारी दी कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय विज्ञापन प्रमाणीकरण समिति का गठन कर लिया गया है।
यह समिति राजनीतिक दलों एवं उनके प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के निमित टेलीविजन चैनलों व केबल नेटवर्क पर प्रसारित की जाने वाली प्रचार सामग्री का प्रसारण पूर्व जाँच तथा प्रमाणीकरण करते हुए अनुमति देगी। राज्य स्तरीय विज्ञापन प्रमाणीकरण समिति के सदस्यों में मनीष रंजन, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड पदेन अध्यक्ष हैं, जबकि निर्वाची पदाधिकारी, राँची लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र, राँची इसके पदेन सदस्य हैं। अन्य सदस्यों में एसएमएन रिजवी, भारतीय सूचना सेवा, उप निदेशक, पीआईबी एवं राजेश रंजन सिन्हा, प्रोजेक्ट कॉ-आर्डिनेटर (सोशल मीडिया विशेषज्ञ) सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि यह समिति वैसे निबंधित राजनीतिक दल, जिनका मुख्यालय झारखण्ड में अवस्थित है तथा वैसी संस्थाओं या व्यक्तियों के समूह, जिनका निबंधित कार्यालय झारखण्ड राज्य में अवस्थित है, से टीवी चैनलों पर प्रसारणार्थ समर्पित की जाने वाली प्रचार सामग्रियों के प्रसारण पूर्व जाँच एवं प्रमाणीकरण का कार्य करेगी।

This post has already been read 7848 times!

Sharing this

Related posts