कांग्रेस गठबंधन की पहली प्रचारसभा नांदेड़ में 20 को

मुंबई ।  महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने सोमवार को मुंबई में पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस गठबंधन की पहली प्रचार सभा नांदेड़ में 20 फरवरी को होगी। चव्हाण ने कहा कि इस सभा में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार , पीआरपी पक्ष के प्रमुख जोगेंद्र कवाड़े उपस्थित रहेंगे।
चव्हाण ने कहा कि नांदेड़ स्थित स्टेडियम परिसर में इंदिरा गांधी मैदान में 20 फरवरी को 5 बजे शाम को शुरु होने वाली सभा की जोरदार तैयारी की जा रही है। सभा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजी राव निलंगेकर, पूर्व मंत्री छगन भुजबल सहित कांग्रेस- राकांपा समर्थक दलों के नेता भारी मात्रा में उपस्थित रहने वाले हैं।
अशोक चव्हाण ने कहा कि 23 फरवरी को परली में राकांपा की ओर से इसी तरह विशाल सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा में भी कांग्रेस गठबंधन के नेता सहभागी होने वाले हैं।

This post has already been read 5953 times!

Sharing this

Related posts