ढाका। सौम्य सरकार लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ढाका प्रीमियर लीग में शेख जमाल धानमंडी क्लब के खिलाफ 208 रनों की नाबाद पारी खेली। सरकार की इस पारी की बदौलत उनकी टीम अबाहानी लिमिटेड ने नौ विकेट पर 318 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा किया। सरकार ने 208 रनों की अपनी पारी के दौरान 153 गेंदों का सामना किया और 14 चौके व 16 छक्के लगाए।उन्होंने जाहुरल इस्लाम के साथ पहले विकेट के लिए 312 रनों की साझेदारी की। इस्लाम ने भी शतकीय पारी खेली। इस जीत के साथ ही अबाहानी लिमिटेड ने ढाका प्रीमियर लीग का खिताब भी जीत लिया। सौम्य सरकार,जिनके नाम तीन अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, ने ढाका प्रीमियर लीग में लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रविवार को लीजेंड्स ऑफ रगपंज के खिलाफ 106 रन बनाए थे। उल्लेखनीय है कि सरकार बांग्लादेश की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम के सदस्य हैं। बांग्लादेशी टीम दो जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
This post has already been read 6290 times!