ईवीएम व पोलिंग पार्टी का हुआ रैंडेमाईजेशन

हजारीबाग: लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत मंगलवार को कंप्यूटर कोषांग, एनआईसी सभागार में ईवीएम व पोलिंग पार्टियों का रैंडेमाईजेशन किया गया। इस मौके पर सामान्य प्रेक्षक गौतम सिंह की उपस्थिति में रैंडेमाईजेशन की प्रक्रिया पुरी की गई। रैंडेमाईजेशन के दौरान विभिन्न दलों व निर्दलीय प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर 14-हजारीबाग निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में रैन्डेमाईजेशन की प्रक्रिया सम्पन्न की गई। 14-हजारीबाग निर्वाचन क्षेत्र में अतिरिक्त उम्मीदवार होने के कारण बरही, माण्डू, हजारीबाग, रामगढ़ व बड़कागांव में एक-एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट का रैंडेमाईजेशन किया गया जो कि पूर्व में ही निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रतिनियुक्त अभियंताओं के द्वारा जांच कर लिया गया था। साथ ही बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र का पोलिंग पार्टियों का रैन्डेमाईजेशन किया गया। इस मौके पर व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के नोडल सह उप विकास आयुक्त विजया जाधव, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेघा जायसवाल सहित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे। 

This post has already been read 6642 times!

Sharing this

Related posts