एस्सेल समूह ने एक बार फिर कर्जदाताओं का पूरा पैसा लौटाने का भरोसा दिया

मुंबई। सुभाष चंद्रा की कंपनी एस्सेल समूह ने सभी कर्जदाताओं का उनका पूरा पैसा लौटाने की अपनी प्रतिबद्धता को बृहस्पतिवार को दोहराया है। दो प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनियों द्वारा अपने निवेशकों को भुगतान में देरी करने की बात कहने के एक दिन बाद एस्सेल समूह प्रमुख यह आश्वासन दिया है। एक दिन पहले ही दो शीर्ष म्यूचुअल फंड कंपनियों ने एस्सेल समूह में पैसा फंसे होने का हवाला देकर निवेशकों को निर्धारत समय पर उनका पैसा लौटाने में असमर्थता जतायी थी। कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी और एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने बुधवार को चुनिंदा निर्धारित आय वाली योजनाओं में भुनाने के दबाव की बात स्वीकार की थी। दोनों कंपनियों ने योजना के तहत भुगतान करने के लिये अधिक समय की मांग की है। इन कोषों का समूह की विभिन्न रिण स्कीमों में 8,000 करोड़ रुपये तक का निवेश लगा हुआ है। यह निवेश बिड़ला सन लाइफ एएमसी और एचडीएफसी एएमसी के अगुवाई वाली स्कीमों में किया गया है।एस्सेल समूह ने कहा, ‘‘कर्जदाताओं के साथ हुई व्यवस्था में सितंबर 2019 तक भुगतान का समाधान कर लिया जाएगा। एस्सेल समूह को सभी कर्जदाताओं का पैसा चुका देने का भरोसा है।’’ इससे पहले चंद्रा ने जनवरी में भी सार्वजनिक बयान जारी कर प्रत्येक कर्जदाता का पैसा चुकाने का वादा किया था।

This post has already been read 7575 times!

Sharing this

Related posts