खिलाड़ियों की शारीरिक और मानसिक मजबूती पर जोर. तभी वे जीतेगे……

  • खिलाड़ियों को देनी होगी विश्वस्तरीय सुविधाएं : रामजी श्रीनिवासन
  • टेड-एक्स कांके ने किया वेबिनार का आयोजन। खिलाड़ियों की शारीरिक और मानसिक मजबूती पर जोर

टेड-एक्स कांके के तत्वावधान में “एक नया नेतृत्व प्रतिमान” विषय पर आधारित वेबिनार श्रृंखला का आयोजन किया गया। इसके मुख्य वक्ता थे  स्पोर्ट्स डायनामिक्स के संस्थापक निदेशक रामजी श्रीनिवासन। वेबिनार का संचालन चंद्र मोहन चुग ने किया।
वेबिनार में ओलंपिक समेत विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय ट्रेनिंग व और अन्य जरूरी बातों पर वक्ताओं ने अपनी बात कही। वेबिनार का प्रसारण टेड-एक्स कांके के फेसबुक, यूट्यूब चैनल पर भी किया गया।

इसे भी पढ़े : हत्या के नियत से पत्रकार पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

स्पोर्ट्स डायनामिक्स के संस्थापक निदेशक रामजी श्रीनिवासन ने खेलकूद में उच्चतम स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शारीरिक और मानसिक विकास समेत वैज्ञानिक प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा की। ओलिम्पिक जैसे खेलों में स्वर्ण जीतने के लिए भारतीय खिलाड़ियों के लिए चयन और प्रैक्टिस की सुविधाएं विश्वस्तरीय करने की बात कही। कहा कि खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स और उसके नियमों की भी बारीकी से जानकारी रखनी होगी।

रामजी ने कहा कि विश्व स्तर की प्रतियोगिता में देश के प्रदर्शन में अब लगातार सुधार हो रहा है। इसके लिए कई स्तर पर चयन और ट्रेनिंग के बाद अच्छे खिलाड़ियों को सामने लाया जा रहा है। खिलाड़ियों को हर लेवल पर प्रोफेशनल ट्रेनिंग की सुविधा देनी जरूरी है, तभी अच्छे परिणाम निकलेंगे।

इसे भी देखे : ये बंदा ट्रेन में जहर क्यों बेच रहा है? आखिर ये लोगों को क्या बताना चाहता है

उन्होंने फिट इंडिया मूवमेंट जैसे कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे बङे बदलाव आ सकते हैं। एथलीटों को बेहतर समर्थन, और सुविधाएं प्रदान करते हुए प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ाया जाना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष फोकस करनी होगी।

धन्यवाद ज्ञापन टेड-एक्स कांके के क्यूरेटर राजीव गुप्ता ने किया। वेबिनार को सफल बनाने में कनिष्क पोद्दार, कनिका मल्होत्रा, बिजेंद्र शर्मा, ऋषभ मलिक, कैलाश मांझी, शुभम कुमार, शिवांगी चौधरी, प्रवीण राजगढ़िया, अतुल अग्रवाल, रोहित त्रिपाठी और श्रवण जाजोदिया का योगदान रहा।

This post has already been read 7589 times!

Sharing this

Related posts