मीडिया के ऊपर अपराधिक हमले होते चले गए हैं लेकिन इसको लेकर सरकार सजक नहीं : शाहनवाज

पत्रकार पर हुए हमले कि इंडियन हेल्प सोसाइटी के अध्यक्ष शाहनवाज ने चिंता व्यक्त किया

इसे भी देखे : ये बंदा ट्रेन में जहर क्यों बेच रहा है? आखिर ये लोगों को क्या बताना चाहता है

रांची : इंडियन हेल्प सोसाइटी के अध्यक्ष समाजसेवी शाहनवाज़ ने वरिष्ठ पत्रकार श्री बैजनाथ महतो के ऊपर हुवे हमले की कड़ी निन्दा की हैl आपको बताते चलें कि पूर्व में भी मीडिया के ऊपर अपराधिक हमले होते चले गए हैं लेकिन इसको लेकर सरकार सजक नहीं हुई है अब समय आ गया है कि सरकार इसके ऊपर ठोस कदम ले ठोस कानून लेकर आए ताकि हमारे जो प्रेस मीडिया के बंधु लोग हैं वह अपनी जान पर खेलकर जो भी खबर लाते हैं उसकी भी जान की रक्षा होने का जिम्मा सरकार ले, जो समाज और समाज को आईना दिखाने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाते हैं, इन पर हमला कहीं ना कहीं समाज मे एक भय उत्पन्न कर रहा है , कहा जा सकता है कि रांची में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है जिस पर जल्द ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

इसे भी पढ़े : हत्या के नियत से पत्रकार पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

मैं पुलिस प्रशासन रांची से अपील करता हूँ कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करे और सरकार से ये मांग करते है के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि आने वाले भविष्य में ऐसी दोबारा घिनौना कार्य ना हो और घायल पत्रकार की उपचार की जिम्मेदारी सरकार ले जिससे चौथे स्तंभ को आजादी के साथ काम करने का हौसला मिलेl प्रेस मीडिया बंधु तुम घबराओ नहीं हम-सब तुम्हारे साथ हैंl

This post has already been read 12756 times!

Sharing this

Related posts