गर्मी के मौसम में बिजली – पानी की समस्या नहीं हो, इसकी पूरी तैयारी करें: रघुवर दास

रांची।   मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गर्मियां आने वाली है। उसके लिए पहले से तैयारी कर लें ताकि  उस दौरान लोगों को बिजली-पानी के  लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े। चापाकल की मरम्मति हो या ट्रांसफार्मर-इंसुलेटर की खरीद, सभी कार्य समय से पहले पूरा करें। सारी चीजें चाक-चौबंद हो। दास ने मंगलवार को के दौरान अधिकारियों को ये निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी मतदान बूथों पर भी बिजली-पानी की सुविधा दुरुस्त करें।  उपायुक्त को इस संबंध में निर्देश जारी करें। पानी की उपलब्धता के लिए एक अभियान चलायें। मार्च तक सभी काम पूरा कर लें। बैठक में मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त डी के तिवारी, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, ऊर्जा विभाग की सचिव वंदना डाडेल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

This post has already been read 6548 times!

Sharing this

Related posts