चुनाव नतीजों पर जश्न मनाने पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक

नई दिल्‍ली : चुनाव आयोग ने नतीजों के दिन और बाद में किसी भी प्रकार के जश्न मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसा आदेश कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया है।
चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि 2 मई को किसी भी तरह के जश्न और जीत के बाद निकालने वाले प्रदर्शन इत्यादि पर रोक रहेगी। साथ ही रिटर्निंग अफसर से जीत के सर्टिफिकेट लेने के लिए उम्मीदवार या उसके किसी प्रतिनिधि के साथ 2 से ज्यादा लोगों के जाने पर भी रोक रहेगी।
पांच राज्यों में मतदान होने के बाद अब 2 मई को नतीजे आने हैं। केवल पश्चिम बंगाल में ही आठवें व अंतिम चरण का मतदान बाकी है। दूसरी ओर करोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। जिन्हें देखते हुए आयोग ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में चुनाव रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। 
आयोग पहले ही 2 मई को पांच राज्यों असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में होने वाली मतों की गिनती को लेकर दिशा निर्देश जारी कर चुका है। अब आयोग ने इसमें और अधिक सख्ती की है।

This post has already been read 5621 times!

Sharing this

Related posts