खूंटी। झारखंड के खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय एतवा उरांव की मौत शनिवार को बिजली के करंट लगने से हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तुम्बाकेल गाँव में एतवा उरांव शनिवार को कटहल के पेड़ पर चढ़ कर कटहल तोड़ रहा था। इसी क्रम में वह 11000 वोल्ट बिजली के तार की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
This post has already been read 7680 times!