सुप्रभा मनीला। फिलीपींस के बोडेगा नगर इलाके में सोमवार को भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 आंकी गई है। भूकंप के कारण आठ लोगों की मौत हो गई है। साथ ही कई लोग घायल हुए हैं। बोडेगा नगर इलाके में भूकंप के बाद 52 झटके और महसूस किए गए हैं। झटके राजधानी मनीला में भी महसूस किए गए हैं। इससे संबंधित एक वीडियो भी रिलीज किया गया है, जिसमें पानी की ऊंची उठती लहरें दिखाई गई हैं। उल्लेखनीय है कि फिलीपींस अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण भूकंप संभावित क्षेत्र है जो ‘पैसेफिक रिंग ऑफ फायर’ पर प्रशांत फॉल्ट लाइन के किनारे स्थित है। यहां अक्सर सुनामी आती रहती है और भूकंप के अलावा यहां ज्वालामुखी भी फटते रहते हैं।
This post has already been read 6618 times!