नई दिल्ली। एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए आठ सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा कर दी गई है। दल का नेतृत्व एशियाई खेल चैम्पियन अमित पंघल (52 किग्रा) कर रहे हैं। पंघल को एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर इस प्रतियोगिता में सीधा प्रवेश मिला है।
पंघल के अलावा कौशिक (63 किग्रा), कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा), दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), ब्रजेश यादव (81 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और सतीष कुमार (91 प्लस किग्रा) टीम में शामिल अन्य मुक्केबाज हैं। इन सभी को पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) में बीते सप्ताह आयोजित ट्रायल्स के माध्यम से टीम में शामिल किया गया है।
This post has already been read 7829 times!