मनीला। फिलीपींस के सारंगानी प्रांत में शनिवार सुबह भूंकप के झटके महसूस किये गये। फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्कैनोलॉजी एंड सिस्मोलॉजी (फिवोल्क्स) ने बताया कि शनिवार सुबह सात बजकर सात मिनट पर आये इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 मापी गयी। भूकंप का केंद्र सारंगानी प्रांत के अलाबेल शहर से करीब 10 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में 96 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके आसपास के कोरोनाडल सिटी, जनरल सैंटोस सिटी, साउथ कोटाबाटो, डावाओ सिटी, टाकुरोंग सिटी, सुल्तान कुडाराट, किडापवन सिटी और कैगयान डे ओरो सिटी में भी महसूस किये गये। इंस्टीट्यूट ने बताया कि भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है हालांकि अभी इस तरह के और झटके आने की आशंका है।
This post has already been read 5999 times!