खूंटी। रांची-खूंटी मुख्य मार्ग पर कोबरा बटालियन के पास शुक्रवार दोपहर विशाल पेड़ के गिर जाने से इस रोड पर घंटों तक आवागमन बाधित रहा। राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गये। मंत्री रामचंद्र सहिस के उलिहातू से खूंटी होकर रांची लौटने के दौरान पेड़ गिरा और उनकी कार पेड़ की चपेट में आने से बाल-बाल बच गयी। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को काटकर आवागमन शुरू कराया गया।
This post has already been read 6637 times!