International,सऊदी अरब में एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला, 24 घंटों में दूसरा हमला

Saudi Arab : सऊदी अरब एयरपोर्ट पर आज ड्रोन से हमला किया गया और इस हमले में 8 लोग घायल हो गए हैं। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस दौरान एक नागरिक हवाई जहाज भी नष्ट हो गया है।यह हमला पिछले 24 घंटों में अबहा हवाइअड्डे पर किया गया दूसरा हमला है। पहले हमले की जिम्मेदारी यमन के ईरान समर्थित शिया हूती विद्रोहियों ने ली थी।

और पढ़ें : Health,अनियंत्रित डायबिटीज़ का मतलब,किडनी बिमारी का आमंत्रण

यमन में ईरान समर्थित शिया विद्रोहियों से लड़ने वाले सऊदी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने हमले के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी।गठबंधन ने इस बात की भी जानकारी नहीं दी कि इस हमले में कितने लोग घायल हुए हैं। हालांकि, उसने कहा कि उसके बलों ने विस्फोटक ड्रोन को इंटरसेप्ट किया था।

इसे भी देखें : आदिवासी युवक को वाहन से घसीट कर मारने वाले के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

2015 से हूती विद्रोही सऊदी अरब के गठबंधन वाली सेना से जंग लड़ रहे हैं। हूती विद्रोही अक्सर ही सऊदी अरब के एयरपोर्ट को निशाना बनाते रहे हैं।इससे पहले भी फरवरी में यमन के हूती विद्रोहियों ने दक्षिण पश्चिम सऊदी अरब में अबहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को निशाना बना कर हमला किया था, जिससे वहां खड़े एक यात्री विमान में आग लग गई थी।

This post has already been read 62631 times!

Sharing this

Related posts