दुमका। जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के घघरी गांव में दहेज के लिए विवाहिता को केरोसिन तेल डालकर आग लगा दिया गया, जहां इलाज के दौरान गुरूवार को उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके मायके वालों को सौंप दिया। जबकि आग लगाने के आरोपित पति और उसकी सास फरार हैं।
मौत से पूर्व पीड़िता निकिता ने पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया था कि पति मिथलेश मंडल और सास शीला देवी दहेज के रूप में 25 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। नहीं देने की वजह से ससुराल वाले बराबर प्रताड़ित करते थे। 29 मई को उसके पति मिथलेश मंडल और उसकी सास शीला देवी ने उसके ऊपर केरोसिन उड़ेल आग लगा दी। गंभीर अवस्था में उसे सदर अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया था।
जांच के बाद चिकित्सकों ने बताया कि विवाहिता का शरीर के 90 प्रतिशत जल जाने की वजह से जवाब दे दिया था। मामले में पुलिस ने पीड़िता के फर्द बयान पर दहेज प्रताड़ना सहित हत्या का मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी है।
This post has already been read 8050 times!