बोकारो समेत लोन के नाम पर देशभर में लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

बोकारो। पुलिस ने बोकारो के अशोक कुमार और विवेक सनन नामक दो कारोबारियों से हुई ठगी का खुलासा किया है। ठगी करने वाला गिरोह गुजरात का बताया जा रहा है, जिसके सदस्य महेश प्रसाद उर्फ मसीही प्रकाश को गिरफ्तार किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक इस गिरोह के सदस्य बैंक डिफॉल्टर कारोबारियों को करोड़ों का लोन दिलाने के नाम पर ठगी किया करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त से देश के विभिन्न शहरों से लोगों से लगभग 93 लाख रुपये की ठगी का खुलासा प्रारंभिक जांच में हुआ है। चास, बोकारो के दोनों कारोबारी अशोक कुमार एवं विक्रम सनन ने चास पुलिस को लिखित शिकायत कर 16 लाख रूपए की ठगी किए जाने की लिखित शिकायत की थी। पुलिस ने इसी मामले की जांच में इसका खुलासा किया है। दोनों कारोबारियों के यहां लोन से पूर्व सर्वे करने आए महेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया।

गुरुवार को चास के एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि गुजरात का यह ठग गिरोह ईमेल के माध्यम से सीए से संपर्क करता था। उस दौरान वे लोग वैसे कारोबारियों की सूची मांगते थे, जो बैंक से डिफॉल्टर हैं और जिन्हें लोन की आवश्यकता है। इसके बाद यह गिरोह गुजरात के बड़े व्यवसायी होने की बात कहकर उनको झांसे में लेते थे और उनसे रकम के मुताबिक एक प्रतिशत राशि अग्रिम बैंक अकाउंट में जमा करा लेते थे। बोकारो के दोनों व्यवसायियों से 80-80 लाख रुपए लोन देने के नाम पर आठ-आठ लाख रुपए बैंक अकाउंट में उन्होंने ट्रांसफर करवाये। उसके बाद अपने मोबाइल बंद कर दिये। इस घटना के बाद थाने में दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक सर्वे करने आए मूल रूप से चाईबासा के रहने वाले महेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। वर्तमान में महेश गुजरात के बड़ोदरा में रह रहा था। 

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद यह बात सामने आई कि महेश नवीन पटेल और पार्थ पटेल के साथ मिलकर ठगी का काम करता है। गिरफ्तार ठग ने मामले में फंसता देख बोकारो के दोनों कारोबारियों को उनसे ली गई रकम में से 12 लाख रुपये लौटा दिए। एसडीपीओ ने बताया कि जांच के क्रम में ठगों के एक बैंक अकाउंट का भी पता चला, जिसमें वे व्यापारियों से पैसा जमा करवाते थे। बैंक विवरण खंगाले जाने पर पता चला कि इस गिरोह ने उड़ीसा की रहने वाली अंजला मिश्रा से 13 लाख, पटना के अमरदीप से 19 लाख, दिल्ली के मो. इस्लाम से 16 लाख, हैदराबाद के एसबी डेयरी से 28 लाख एवं योगी नायडू से 6 लाख और सूरत के अंशु डेवलपर से 17 लाख की ठगी की है।

This post has already been read 8046 times!

Sharing this

Related posts