क्या आप जानते हैं की विराट, धोनी, और सचिन में से सबसे ज्यादा कौन कमाता है?

भारत का सबसे लोकप्रिय खेल क्या है, ये तो सब जानते हैं : क्रिकेट! लेकिन क्या आप जानते हैं सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले क्रिकेटर कौन हैं?

क्रिकेटर मैच फीस के अलावा सालाना कॉन्ट्रैक्ट और विज्ञापनों से करोड़ों रुपए कमा लेते हैं।

और पढ़ें : कौन है ऐसा बाप जिसने अपनी ही बेटी को किया सरेआम किस, और उससे ही करना चाहता था शादी…

1.) विराट कोहली :
विराट कोहली भारत के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से हैं, और सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले क्रिकेटर हैं। इनकी सालाना कमाई 252.72 करोड़ रुपए है। आईपीएल में भी वह सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ियों में से हैं। उनकी कमाई में ब्रांड एंडोर्समेंट का भी बहुत बड़ा हाथ है।

2.) एम एस धोनी :
थाला के नाम से भी प्रसिद्ध अपने धोनी भारत के दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं। उनकी सालाना कमाई 135.93 करोड़ है जिसकी वजह है उनके समझदार बिजनेस इन्वेस्टमेंट और खेल टीमों में निवेश।

3.) सचिन तेंदुलकर :
हालांकि सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 2013 में ही सन्यास ले लिया था, लेकिन वे अभी भी तीसरे सबसे ज्यादा अमीर क्रिकेट खिलाड़ी हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट और बाकी प्रयोजन सौदों से उनकी कमाई होती रहती है।

4.) रोहित शर्मा :
रोहित शर्मा भारत के सलामी बल्लेबाज हैं। वे तीन प्रारूपों में खेलते हैं। और सीमित ओवरों में इंडिया टीम के उप कप्तान का भी कार्यभार संभालते हैं। उनकी सालाना कमाई 54.29 करोड़ रुपए है।

5.) ऋषभ पंत :
इनकी कमाई 29.19 करोड़ है। काफी कम समय में ये काफी लोकप्रिय हो गए!

6.) हार्दिक पंड्या :
हार्दिक की सालाना कमाई 24.87 करोड़ रुपए है। वे अपने हरफनमौला अंदाज के लिए काफी चर्चे में रहते हैं!

7.) जसप्रीत बुमराह :
जसप्रीत फिलहाल तो साल के 23.25 करोड़ रुपए कमाते हैं, लेकिन उनके आंकड़े धीरे धीरे बढ़ते ही नजर आ रहे हैं।

8.) केएल राहुल :
केएल राहुल ने पिछले साल 23.19 करोड़ कमाया, और यह आंकड़ा बढ़ता ही दिखाई दे रहा है।

9.) शिखर धवन :
शिखर अब टेस्ट टीम में नही खेलते हैं, फिर भी उनकी सालाना कमाई 19.11 करोड़ रुपए है। वह 2008 से लगातार आईपीएल भी खेल रहे हैं।

10.) रवींद्र जडेजा :
रवींद्र जडेजा की सालाना आमदनी 18.41 करोड़ रुपए है। वह दुनिया के शानदार फिलडरों में से एक हैं!

इसे भी देखें : आपके भी बाल झड़ रहे हैं? तो देखें ये वीडियो

This post has already been read 174096 times!

Sharing this

Related posts