मेदिनीनगर। पलामू उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पलामू जिले में 12,920 लोग अभीतक लाभान्वित चुके हैं। योजना के तहत जिले मेें 70,353 लोगों के गोल्डन कार्ड बन चुकेे हैंं। इस योजना के लिये 23 सितंबर 2019 तक निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं।
जिनकेे कार्ड नहीं बनेे हैं, उन्हें शीघ्र कार्ड बनवा लेने चाहिये। रविवार को उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड के आधार पर आयुष्मान भारत योजना के तहत रजिस्टर्ड सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज संभव हो सकेगा। विशेषकर उन परिवार या सदस्यों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है, जो आर्थिक कमजोरी के कारण इलाज नहीं करा पाते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए उम्र की कोई सीमा सीमा नहीं है। परिवार के सभी सदस्यों को इस योजना का लाभ दिया जाना है। योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कराया जा रहा है।
This post has already been read 9245 times!