नई दिल्ली। सलाहकार फर्म ग्रांट थॉर्नटन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मई 2019 में विलय और अधिग्रहण गतिविधियों में मूल्य के आधार पर 87 और संख्या के पर 27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अमेरिकी सदस्य फर्म ग्रांट थॉर्नटन इंडिया एलएलपी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत में मई 2019 में कुल 33 विलय एवं अधिग्रहण लेनदेन हुए जिनका मूल्य 3.4 अरब डॉलर रहा। यह मार्च 2018 की तुलना में मात्रात्मक आधार पर 27 प्रतिशत और मूल्य के आधार पर 87 प्रतिशत कम है।रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल 2019 की तुलना में मई में सौदों के मूल्य के आधार पर वृद्धि दर्ज की गई जबकि मात्रा के आधार गिरावट रही। ग्रांट थॉर्नटन एलएलपी ग्रांट थॉर्नटन इंटरनेशनल की अमेरिकी सदस्य फर्म है। जो संयुक्त शुल्क आय के साथ दुनिया में सातवां सबसे बड़ा लेखा नेटवर्क है। ग्रांट थॉर्नटन एलएलपी छठा सबसे बड़ा अमेरिकी लेखा और सलाहकार संगठन है। यह फर्म लगभग 7,000 कर्मचारियों, 550 भागीदारों के साथ पूरे अमेरिका में 59 कार्यालय संचालित करती है। इसका मुक्यालय शिकागो में है।
This post has already been read 5940 times!