एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शवों को पटरी पर रख प्रदर्शन, स्थिति विस्फोटक होने की आशंका

रामगढ़ । रेलवे कर्मी सहित उसके परिवार के दो अन्य सदस्यों की हत्या के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क गया है। तीनों शवों को पटरी पर रखकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और परिजनों का कहना है कि आरोपित की गिरफ्तारी होने तक इनका अंतिम संस्कार नहीं होगा। स्थिति काफी विस्फोटक रूप ले रही है।रविवार दोपहर रेलवे कर्मचारी अशोक राम, उनकी पत्नी लीलावती देवी और गर्भवती बेटी वर्षा का शव पोस्टमार्टम के बाद बरकाकाना लाया गया।

एक साथ एक ही परिवार के तीन-तीन लोगों का शव देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। हर कोई आरपीएफ जवान पवन कुमार सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करने लगा। लोगों का उबाल इतना अधिक था कि लोगों ने शवों को बरकाकाना जंक्शन स्थित आरपीएफ पोस्ट के गेट और रेलवे की पटरियों पर रख दिया। प्रदर्शनकारी आरोपित पवन कुमार की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जबतक गिरफ्तारी नहीं होगी तबतक शवों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।लोगों का गुस्सा देख जीआरपी थाना के प्रभारी रवि कुमार टुडू ने पूरे स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया। चप्पे-चप्पे पर जीआरपी और आरपीएफ की पुलिस तैनात हो गई है।

आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट देवांश शुक्ला पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट हेमंत कुमार भी बरकाकाना जंक्शन पहुंच चुके हैं। सीनियर कमांडेंट ने भी मृतक के परिजनों से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बरकाकाना जंक्शन पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो चुकी है।उल्लेखनीय है कि शनिवार रात रामगढ़ जिले के बरकाकाना रेलवे कॉलनी में रहने वाले आरपीएफ के जवान ने दूध देने संबंधी मामूली विवाद में अपनी पिस्टल से रेलवेकर्मी अशोक राम सहित उसके परिवार के पांच लोगों को गोली मार दी। जिसमें अशोक राम, उनकी पत्नी लीलावती देवी और गर्भवती बेटी वर्षा देवी की मौत हो गई। घटना में दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

तनावपूर्ण माहौल में रेल की सुरक्षा में जुटी पुलिस

ट्रिपल मर्डर मामले को लेकर बरकाकाना जंक्शन पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस प्रशासन को आशंका है कि प्रदर्शनकारियों का गुस्सा कभी भी हिंसात्मक रूप ले सकता है। भीड़ इतनी अधिक हो गई है कि छोटी-सी गलती प्रशासन के लिए नई मुसीबत बन सकती है। लोगों ने रेलवे की संपत्ति को भी क्षति पहुंचाई है। प्लेटफॉर्म पर रखे कई बक्से पटरियों पर फेंक दिए गए हैं। बरकाकाना जंक्शन पर पिछले 4 घंटे से प्लेटफार्म नंबर 3 और 4 पर दो-दो यात्री ट्रेनों को प्रदर्शनकारियों ने रोक रखा है। कभी भी उनका गुस्सा इन यात्री ट्रेनों पर भी उतर सकता है। जीआरपी पुलिस, आरपीएफ और रामगढ़ जिला पुलिस प्रशासन मुख्य रूप से इन यात्री ट्रेनों को प्रदर्शनकारियों के गुस्से से बचाने का प्रयास कर रहा है। 

This post has already been read 8818 times!

Sharing this

Related posts