एसबीआई एटीएम से 51.14 लाख गायब करने के मामले में चार गिरफ्तार

देवघर। देवघर पुलिस ने जसीडीह के एसबीआई के एटीएम से 51 लाख 14 हजार रुपये गायब करने के मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में मुख्य रूप से एडमिनिस्ट्रेशन सेल के अधिकारी संजय कुमार केसरी, कैश एडमिनिस्ट्रेशन बृंदा प्रसाद, मैकेनिकल इंजीनियर विजय कुमार सिंह और एटीएम गार्ड मनोज मण्डल शामिल हैं। इनके पास से 12 लाख रुपये और तीन मोबाइल बरामद किया गया है।

देवघर एसपी नरेंद्र सिंह ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि इंजीनियर विजय कुमार सिंह, सीएमसी नामक कम्पनी के लिए कार्य करते हैं और एटीएम से सम्बंधित गड़बड़ी होने पर उसकी मरम्मत करते हैं। एसपी ने बताया कि बीते 10 जुलाई को बिजली कड़कने के कारण एटीएम सेंटर की बिजली और सीसीटीवी की लाइन 13 जुलाई तक खराब रहने की स्थिति में अप्राथमिकी अभियुक्त विजय कुमार सिंह ने 12 जुलाई की शाम करीब सात बजे प्राथमिक अभियुक्त संजय कुमार केसरी एवं अन्य अभियुक्तों ने मिलीभगत कर एटीएम का गुप्त पासवर्ड प्राप्त कर एटीएम के निजी गार्ड के सहयोग से घटना को अंजाम दिया। 

एसपी ने बताया कि इस मामले में बैंक के वरीय पदाधिकारी और मैनेजर प्रशांत कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। इसका अनुसंधान जारी है। एसपी ने बताया कि इसमें कई अधिकारियों के संलिप्त होने की संभावना है। एसपी ने बताया कि घटना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी अनुसंधान के जरीये चार लोगों को गिरफ्तार किया। छापेमारी टीम में मुख्य रूप से देवघर एसडीपीओ विकास चंद श्रीवास्तव, जसीडीह थाना प्रभारी दयानंद आजाद, राम प्रसाद मिश्रा, रामानंद सिंह और प्रदीप कुमार सिंह शामिल थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बैंक के वरीय अधिकारी पंकज झा, प्रशांत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

This post has already been read 8307 times!

Sharing this

Related posts