Ranchi : “वैक्सीन लगाएं, त्यौहार मनाएं” : डीसी रांची

Ranchi : रांची उपायुक्त छवि रंजन ने सभी रांची वासियों से वैश्विक महामारी कोरोना को मात देने के जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।

“वैक्सीन लगाएं, त्यौहार मनाएं” – डीसी रांची

डीसी रांची छवि रंजन ने रांची वासियों से अपील किया है कि वह “वैक्सीन लगाएं, त्यौहार मनाएं”। अभी त्यौहारों का मौसम चल रहा है, ऐसे में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है, भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से लोग परहेज करें तो उनको संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा।

त्यौहार की खरीददारी आद्या बुटीक के साथ…! सबसे सस्ता का वादा, क्वालिटी बेमिशाल |

सभी लोग अपना कोरोना वैक्सीन अवश्य लें क्योंकि वैक्सीन के माध्यम से ही हम कोरोना को हरा सकते हैं।

AVNPost.com || Ranchi : समर्पण महिला शाखा का दिवाली मिलान समारोह…

घर से निकलने पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन अवश्य करें- डीसी

डीसी रांची छवि रंजन ने लोगों को यह अपील की है कि जब भी वह घर से बाहर निकलते हैं वह कोविड-19 अनुरूप उचित व्यवहार का अनुपालन अवश्य करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर दो गज की दूरी का ध्यान रखें ,मास्क का उपयोग हमेशा करें, तथा सैनीटाइज़र का समय- समय पर इस्तेमाल करते रहें।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुकपेज पर लाइक करें,खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. Avnpost.Com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें!

This post has already been read 26496 times!

Sharing this

Related posts