लोकसभा की पांच सीटों पर विपक्षी गठबंधन का समर्थन करेगी माकपा

रांची। माकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को हराने के लिए विपक्षी गठबंधन के समर्थन की घोषणा की है। उनकी पार्टी रांची, खूंटी और धनबाद में कांग्रेस, गिरिडीह और दुमका में झामुमो उम्मीदवार का समर्थन करेगी।
बख्शी मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि माकपा सिर्फ एक सीट राजमहल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है। जहां पार्टी के उम्मीदवार गोपीन सोरेन को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी वामदलों की ओर से समर्थित हजारीबाग से सीपीआई उम्मीदवार भुवनेश्वर मेहता और कोडरमा से भाकपा माले उम्मीदवार राजकुमार यादव का समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा कि गोड्डा और जमशेदपुर सीट पर समर्थन की घोषणा पार्टी बाद में करेगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि सभी उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताकर भाजपा गठबंधन को परास्त करें। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह मुंडा, प्रफुल्ल लिंडा, सुफल महतो, सुखनाथ लोहरा और वीरेंद्र कुमार उपस्थित थे।

This post has already been read 6534 times!

Sharing this

Related posts