अपने पद से इस्तीफा देने की जिद पर अड़े कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मनाने के लिए आज एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर के बाहर खुदकुशी करने की कोशिश की। हालांकि समय रहते लोगों ने उसे बचा लिया।
उसका कहना है कि, ‘राहुल गांधी को अपना इस्तीफा वापस ले लेना चाहिए नहीं तो मैं फांसी लगा लूंगा।’ बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की करारी शिकस्त की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है।
राहुल की पेशकश के बाद से ही पार्टी के अन्य पदों पर आसीन कई नेताओं ने अपनी जिम्मेदारी मानते हुए इस्तीफे की पेशकश की है। पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने तरीके से राहुल को मनाने में लगे हैं लेकिन राहुल अपनी बात पर अड़े हैं कि अब वो कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं बनेंगे।
This post has already been read 9906 times!