रामगढ़। देश के परिवहन नियम में बदलाव किए गए हैं। नए नियम के तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने के तौर पर अब मोटी रकम अदा करनी होगी।
सरकार के इस फैसले के खिलाफ रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ने मुहिम शुरू की है।रविवार को पेसरा टांड में आयोजित जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस नेता पंकज महतो ने कहा कि सरकार और प्रशासन परिवहन नियम में बदलाव लाकर आम लोगों को बेवजह परेशान कर रही है।
आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जनता, सरकार के इन बेतुके नियमों का बखूबी जवाब देगी। पंकज महतो ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता लालू बेदिया व संचालन राजेश मुंडा ने किया।
This post has already been read 7228 times!