नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की आज घोषणा कर दी। कांग्रेस चुनाव समिति के सचिव मुकुल वासनिक ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बताया कि कोलकाता उत्तर से सैय्यद शाहिद इमाम, तमलुक से डॉ लक्ष्मण सेठ, घातल से मोहम्मद सैफुल्लाह और आसनसोल से विश्वरुप मंडल को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पूर्व पार्टी ने मंगलवार देर रात आठ राज्यों की 20 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए।
This post has already been read 7221 times!