दुमका : 19 मई को संताल की तीनों सीट पर चुनाव होना है ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां संताल में जी जान से जुट गई है. सीएम रघुवर दास भी लगातार ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं और लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. सीएम ने संताल की तीनों सीट जीतने का दावा किया है. न्यूज 11 से खास बातचीत में सीएम रघुवर दास ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को आजाद हुए 70 साल हो गये, और इस 70 साल में कांग्रेस व उनके सहयोगी दलों ने देश व राज्य में राज किया. इस दरमियान इन पार्टियों ने देश व राज्य को लूटा और विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया. अगर हम झारखंड की बात करें तो झारखंड के संताल परगना लगातार उपेक्षित रहा.
सीएम रघुवर दास ने कहा कि 2014 में झारखंड में पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, उस समय पीएम मोदी ने यहां की जनता से वादा किया था कि आप हमें वोट दो हम इस राज्य की विकास करेंगे. तब से लेकर अब तक राज्य की चहुंमुखी विकास हुई है. एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि संताल में रांची से बेहतर सड़कें है. संताल की विकास पहले से ज्यादा अब हुई है. यहां लोग भी जान रहें हैं कि इस क्षेत्र की विकास किसने की है. उनसे बातचीत की हमारे सहयोगी बिपिन उपाध्याय ने.
This post has already been read 7451 times!