नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को रथयात्रा के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा, ‘रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए।’
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा, ‘रथ यात्रा के उल्लासमय अवसर पर मैं देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। भगवान श्री कृष्ण विभिन्न रूपों में, विभिन्न लीलाओं में भारतीय जनमानस में बसे हैं। श्री कृष्ण आनंद स्वरूप हैं। देश के प्रायः हर भाग में, उनके जीवन के विभिन्न अवसरों और आयामों को आज भी आनंद उत्सव के रूप में मनाया जाता है। ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा में उनकी विराट दिव्यता और भव्यता के दर्शन होते हैं। समाज के हर वर्ग, हर समुदाय के लोग इस उत्सव में श्रद्धापूर्वक भाग लेते हैं। यह प्रकृति और संस्कृति के उल्लास का अवसर है।’
नायडू ने कहा कि भगवान जगन्नाथ की भांति ही, रथयात्रा भी हमारी सांस्कृतिक चेतना का अभिन्न अंग है। इस शुभ अवसर पर प्रार्थना करता हूं कि रथयात्रा में निहित सांस्कृतिक एकता का पावन संदेश देशवासियों के जीवन में शांति और सौहार्द लाए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘रथ यात्रा के विशेष मौके पर सभी को शुभकामनाएं। हम भगवान जगन्नाथ से सभी के अच्छे स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि के लिए उनका आशीर्वाद चाहते हैं। जय जगन्नाथ।’
This post has already been read 6261 times!