मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुरू किया ‘कर्ता एप’, अब मोबाइल से मजदूरों को मिल सकेगा रोजगार

रांची । मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आज के आईटी युग में तकनीक के इस्तेमाल से हम रोजमर्रा का काम आसानी से कर सकते हैं। आम लोगों आसानी से छोटे-छोटे काम निपटा सकते हैं। इस कड़ी में “कर्ता एप” की शुरुआत एक सराहनीय कदम है। इस एप के माध्यम से लोग पलंबर, इलेक्ट्रिशियन, हाउस कीपिंग सर्विस, ड्राइवर, गार्ड, नर्सिंग आदि की सेवाएं घर बैठे पा सकेंगे। इससे न केवल आम लोगों को सुविधा होगी, बल्कि इस सेवा से जुड़े लोगों को भी आसानी से काम के लिए एक प्लेटफार्म मिल जायेगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री दास झारखंड मंत्रालय में “कर्ता परियोजना” की शुरुआत के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आम लोग इसे अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड करें और सेवा का लाभ लें।

उन्होंने विभाग के अधिकारियों से कहा कि इससे जुड़े सभी सेवा प्रदाताओं की पूरी जांच कर इसमें शामिल करें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सेवा प्रदाताओं से बातचीत कर उनकी जरूरत और सुझाव को भी जाना।मुख्यमंत्री दास ने कहा कि सभी सेवा प्रदाताओं को प्रधानमंत्री श्रमशक्ति अभियान के तहत श्रम विभाग से पंजीकृत करायें, ताकि सभी श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। इसमें दुर्घटना पर मृत्यु के दौरान दो लाख रुपये की तत्काल सहायता, बच्चों की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति, सेफ्टी किट आदि मिल सकेंगे।

उन्होंने कहा कि अक्टूबर तक राज्य में चल रही विभिन्न परियोजना से जुड़े मजदूरों का भी भवन निर्माण बोर्ड से निबंधन पूरा करा लें। दीपावली पर सरकार बोर्ड से पंजीकृत श्रमिक बहनों को साड़ी और श्रमिक भाइयों को पैंट-शर्ट देगी।स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इस एप के तहत बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्र के कुशल व अर्द्ध कुशल सेवा प्रदाताओं को सूचीबद्ध किया गया है। इसे आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। जल्द ही इसे आईओएस पर भी उपलब्ध कराया जायेगा। लोग  karta.org.in से भी इस सेवा और एप का लाभ ले सकते हैं। 

राज्य सरकार लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्धः सीपी सिंह

इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना से लोग घर बैठे सुविधा पा सकेंगे। इससे जुड़ी परेशानी के निदान के लिए एक कॉल सेंटर भी शुरू किया जा रहा है।राज्य के मुख्य सचिव डीके तिवारी ने इस एप को अधिक से अधिक यूजर फ़्रेंडली बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा चलाये जा रहे *वन सिटी वन इंपैक्ट कार्यक्रम* के तहत रांची में इसकी शुरुआत की गयी है। 

This post has already been read 8393 times!

Sharing this

Related posts