राज्य हज समिति की बैठक में हज 2019 की समिक्षा की गई

गोड्डा। झारखंड राज्य हज समिति की बैठक हज भवन कडरु रांची में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता रिजवान खान ने की बैठक में नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी शाहिद अख्तर के साथ राज्य हज समिति सदस्य हाजी ईकरारुल हसन आलम काजिम कुरैशी फिरोज अंसारी फरहाना खातुन इकबाल हसन फातिमी जाहिद हसन मोजिबुररहमान मो० फारुक मौलाना गुलाम गौस तनवीर अब्बास मौजूद थे। बैठक में हज 2019 की समिक्षा के साथ हज 2020 की तैयारियों से सम्बंधित चर्चा हुई साथ ही हज भवन के रख रखाव के साथ साथ विगत बकाया विपत्रों पर विचार विमर्श की गई और बड़े विपत्र की जांचोपरांत ही भुगतान का निर्णय लिया गया।

This post has already been read 8170 times!

Sharing this

Related posts