रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 69 छात्रों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. ये सभी छात्र दुबई में नौकरी करेंगे. ये सभी नियुक्ति पत्र कल्याण गुरुकुल खूंटी के तीसरे बैच को दिया गया है. दुबईकी DULSCO कंपनी में सभी छात्र नौकरी करेंगे.सीएम रघुवर दास ने कुल 69 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. राज्यभर के 21 जिलों के कल्याण गुरुकुल के 12 ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया गया है. वहीं कार्यक्रम में DULSCO कंपनीके आला अधिकारी भी मौजूद थे. वहीं सीएम ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं भी दिये.
This post has already been read 6876 times!