CM नीतीश का मांझी पर तंज, कहा- मैंने दिलाई नई पहचान लेकिन बदले में मिला धोखा

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि कुछ लोग काम में विश्वास नहीं करते हैं। वे सिर्फ भड़काऊ बातें करके समाज में तनाव पैदा करना चाहते हैं, ताकि एक खास वर्ग का लाभ ले सकें। नीतीश ने कहा कि लेकिन उनकी सरकार काम में विश्वास करती है और वे अपने 13 साल तक बिहार के सेवा के बदले वोट के रूप में मजदूरी मांग रहें हैं।

नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी का नाम लिए बिना आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने मुख्यमंत्री बनाकर एक नई पहचान दिलाई। लेकिन बदले में मेरे साथ ही उन्होंने धोखा दिया। नीतीश की माने तो वे ऐसे में वोट लेकर आपके साथ भी धोखा कर सकतें हैं। मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं को नाम गिनाते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार मिलकर बिहार को आगे बढाने में लगी हुई है और इस चुनाव में आपका विश्वास मिला तो विकास को काम और तेजी से होगा।

This post has already been read 7972 times!

Sharing this

Related posts