गोड्डा। उपायुक्त महोदया गोड्डा श्रीमती किरण पासी के निर्देशानुसार प्रखंड पथरगामा में लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए ”रन फॉर वोट”‘ का आयोजन प्रखंड परिसर पथरगामा से किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।ज्ञात हो कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के लिए 19 मई 2019 को मतदान होना है ।लोग अधिक से अधिक मतदान के लिए अपने घरों से निकले इसके लिए लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ‘मत ‘के महत्व को समझाया जा रहा है ताकि चुनाव आयोग के लक्ष्य ”कोई भी मतदाता छूटे न” को पूरा किया जा सके ।इसी के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी पथरगामा श्री रूद्र प्रताप एवं अंचलाधिकारी श्री राजू कमल के नेतृत्व में” रन फॉर वोट” का आयोजन किया गया ,जिसमें प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मी एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल होकर मतदान हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया।
क
ज
This post has already been read 8989 times!