चीन की कंपनी महाराष्ट्र में करेगी एक बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने चीन की नाइन ड्रैगन पेपर्स कंपनी से शनिवार को करार किया। इस कंपनी ने भारत में कागज निर्माण उद्योग स्थापित करने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया है कि पहले चरण में एक अरब यूएस डॉलर का निवेश करने वाली इस कंपनी को राज्य सरकार हरसंभव सहयोग देगी।
महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनबलगन और नाइन ड्रैगन पेपर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिंग चोंग ड्यू ने यहां समझौते पर हस्ताक्षर किए। दो-तीन साल में सभी औपचारिकतायें पूरी होने के बाद उत्पादन शुरू हो सकेगा।
इस अवसर पर उद्योगमंत्री सुभाष देसाई, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव सतीश गवई, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भूषण गगराणी, चीन की कंपनी की अध्यक्ष येन चोंग, उपाध्यक्ष केन ल्यू और उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेंग फेइ चांग उपस्थित थे।

This post has already been read 11885 times!

Sharing this

Related posts