Ranchi : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया के साथ आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुए। मुख्यमंत्री से केन्द्रीय मंत्री ने एटीएफ पर वैट का प्रतिशत कम करने, नागर विमानन मंत्रालय और रांची एयरपोर्ट के बीच होने वाले MoU को गति देने, देवघर स्थित नवनिर्मित एयरपोर्ट के पहुंच पथ का तेज गति से निर्माण कराने का आग्रह किया। इस मौके पर दुमका और धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के संबंध में भी विचार-विमर्श हुआ।
Jharkhand : राज्य में शिक्षा की बेहतरी के लिए विशेष विधानसभा सत्र आहूत करेगी राज्य सरकार
नाइट हॉल्ट और कनेक्टिविटी बढ़ाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में प्लेन के नाइट हाल्ट की व्यवस्था नागर विमानन मंत्रालय करे। ताकि अहले सुबह यहां के यात्रियों को उड़ान की सुविधा प्राप्त हो सके। साथ ही, रांची एयरपोर्ट में अलग से टैक्सी लेन का निर्माण करने एवं बंगाल, बिहार और रायपुर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ाने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने इसपर उचित निर्णय लिए जाने का भरोसा मुख्यमंत्री को दिया है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…
This post has already been read 13914 times!