पलामू बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन सभा में मुख्यमंत्री भी आमंत्रित

मेदिनीनगर। पलामू लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी बीड़ी राम 6 अप्रैल को नामांकन करेंगे। नामांकन के दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामिल होंगे। यह बातें बुधवार को विधानसभा चुनाव समिति के संयोजक श्याम नारायण दुबे ने प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि स्थानीय शिवाजी मैदान में 9 बजे से 3 बजे तक सभा आयोजिय के लिए परमिशन ले ली गई है। इस सभा मे बूथ स्तर के कार्यकर्ता से लेकर सभी जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। श्री दुबे ने कहा कि बीड़ी राम ने अपने संसदीय क्षेत्र में विकास के लिए ईमानदारी से परिश्रम किया है। आज यहाँ पर गरीब की झोपडियों पँर केंद्र सरकार दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस सीट पर चुनौती मान कर लड़ रही है। उन्होंने कहा कि वर्षों से बूथ स्तर पर कार्य किया गया है, यहां कार्यकर्ताओं की इच्छा सर्वपरि होती है। मौके पर शिव मिश्रा, जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाण्डेय, जीप उपाध्यक्ष संजय सिंह, निगम उपाध्यक्ष मंगल सिंह, विभाकर पाण्डेय, दुर्गा जोहरी, प्रमोद सिंह, नीलू मिश्र, रेणुका पाण्डेय, रूपा सिंह, अमलेश्वर दुबे सहित कई लोग उपस्थित थे।

This post has already been read 6810 times!

Sharing this

Related posts