नए भारत के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार पूरी तरह तैयार : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

जम्मू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि यहाँ शुरू होने वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं से लोगों को लाभ होगा और विकास की राह सुगम बन जायेंगी। नए भारत के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार पूरी तरह तैयार है और आओ मिलकर इस देश को आगे ले चलें। रैली से पहले प्रधाननमंत्री ने 44 हजार करोड़ रुपये की 25 परियोजनाओं की नींव रखी व उद्घाटन किया।
जम्मू के विजयपुर में एम्स की आधारशिाला रखने सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ व उद्घाटन करने के बाद एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ये बातें कही | अपना भाषण शुरू करते हुए उन्होंने डोगरी भाषा में कहा, ‘पैनो ते पराओ, मां वैष्णो देवी ते मां बाबे आली दे चरणे च रौने आले अस डोगरें आं, आखने आं शान कन्ने। 2019 दी जंग भी देश दे अग्गे जाने दी जंग है, आओ रली मिलिए देश गी अग्गे लेई चलते।’
उन्होंने कहा कि एम्स से जहां एक ओर लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, वहीं विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। एम्स के साथ ही राज्य में बन रहे 5 नए मेडिकल कालेजों की वजह से राज्य के लोगों को एमबीबीएस की 500 से ज्यादा सीटें अतिरिक्त मिलेंगी। एम्स के साथ ही जम्मू में आईआईएम का नया कैंपस विद्यार्थियों को नए अवसर प्रदान करने वाला है।
उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में 10 प्रतिशत का आरक्षण सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को दिया गया है | इससे राज्य के लोगों को भी लाभ होगा। इंद्री पतन सुजवाल पुल से 50 किलोमीटर की दूरी केवल 5 किलोमीटर रह जायेगी। चनैनी-शुद्धमहादेव सड़क की सारी बाधाओं को दूर कर लिया गया है और जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय मार्ग पर फोर लेन का काम तेजी से चल रहा है। पन बिजली परियोजनाओं से बिजली ढांचा मजबूत किया जा रहा है और इससे न केवल राज्य में बिजली की समस्या दूर होगी बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
पिछली सरकार पर विकास को नजरंदाज किये जाने के रवैया पर तंज करते हुए कहा कि आप जानते हैं और उस सरकार ने हमेशा लोगों की बातों की अनदेखी भी की है।
पाक व बांग्लादेश में रहने वाले कई मां-बहनों के चलते भारतीय लोगों की संतानों के साथ भेदभाव व प्रताड़ना हुई है | उन्हें न्याय दिलाने व उनकी रक्षा के लिए हमने नागरिकता संशोधन बिल लाया है और उनके हकों की रक्षा के लिए भारत हमेशा खड़ा रहेगा।
उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित विस्थापितों के सम्मान, अधिकार व गौरव के लिए केन्द्र सरकार प्रतिबद्ध है। उन्हें जो दुख-दर्द व यातनाएं मिलीं हैं, हिन्दुस्थान उसे कभी नहीं भूलेगा और मेरे मन में उनके लिए हमेशा पीड़ा रहती है। उन्होंने कहा कि राज्य में गठबंधन सरकार होने के कारण कई विकास परियोजनाओं पर काम नहीं हो पा रहा था और न ही राज्य में पंचायत व निकाय चुनावों को करवा पा रहे थे। लेकिन अब चुनाव हुए हैं और बिना किसी नुकसान के 74 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसके लिए जम्मू की जनता व प्रशासन बधाई के पात्र हैं ।
इस मौके पर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही उन्हें किसानों के कर्ज माफी का बुखार आता है। कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए 2008-2009 में भी किसानों के लिए कर्जमाफी का ऐलान किया था और उस समय किसानों पर 6 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था जिसमें से माफ किया गया सिर्फ 52 हजार करोड़ और उनमें से 30-35 लाख लोग ऐसे थे जो कर्जमाफी के हकदार ही नहीं थे। वो कौन लोग थे, वह कौन सा पंजा था जो खजाना खाली कर गया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की वही सच्चाई अब मध्यप्रदेश में सामने आ रही है। वहां ऐसे लोगों का कर्ज माफ हो रहा है जिन पर कर्ज ही नहीं है और जिनका कर्ज माफ हुआ है, उन्हें मिला है केवल 13 रुपये का चेक । कर्ज माफी के नाम पर बिचौलियों की जेबें भरी जाती रही हैं और भरी जायेंगी। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ईमानदारी से कर्ज माफ करे भी तो 100 किसानों में से केवल 30-35 किसानों को ही लाभ मिल पायेगा। कांग्रेस की योजनाएं केवल अपने अगल-बगल वालों के लिए ही बनीं हैं और बनती रहेंगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना, जिसे हमने लाया है उससे 12 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। साल में 2-2 हजार की 3 किश्तों के रूप में किसानों को पैसे सीधे उनके खातों में भेजे जायेंगे । भाजपा सरकार ने जो योजना बनाई है उससे आने वाले 10 सालों में 7.5 लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में जमा होंगे। प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना एक बड़ी योजना है और किसानों के खेती पर होने वाले खर्च को कम करने के साथ ही फसलों का उचित मूल्य दिलवाने के इंतजाम किए जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस वजट में जय किसान के साथ जय जवान पर भी ध्यान दिया गया है। वन रैंक -वन पेंशन के मुद्दे पर भी कांग्रेस ने जवानों की आंखों में धूल झोंकी। वर्तमान सरकार 35 हजार करोड़ रुपये इस संबंध में अदा कर चुकी है और रक्षा बजट को भी 3 लाख करोड़ कर दिया गया है। उन्होंने राज्य में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की सरकार उनके परिवारों के साथ खड़ी रहेगी। सीमा पर रह रहे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह, सांसद जुगल किशोर, सांसद शमशेर सिंह मन्हास सहित प्रदेश भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख के लेह में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और सभा में कहा कि बिलासपुर-मनाली रेल लाइन बन जाने से यात्रियों को न सिर्फ सुविधा मिलेगी बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा । साथ ही दिल्ली से लेह तक की दूरी भी घट जाएगी। लद्दाख की इन विकास परियोजनाओं में लेह में लद्दाख विश्वविद्यालय का उद्घाटन, केबीआर एयरपोर्ट लेह की नई टर्मिनल की इमारत की नींव का पत्थर रखना, श्रीनगर-अलस्टिंग-द्रास-करगिल-लेह ट्रांसमिशन सिस्टम को यहां की जनता को समर्पित करना, नौ मेगावॉट दाह हाईड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का उद्घाटन तथा नये पर्यटक व ट्रेकिंग मार्ग को खोलना मुख्य रूप से शामिल रहा।

This post has already been read 8765 times!

Sharing this

Related posts