सीबीएसई 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित, 83.4 प्रतिशत छात्र सफल

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुरुवार को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इसमें कुल 83.4 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। लड़कियों ने लड़कों की तुलना में 9 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया। इस वर्ष 31 लाख छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी। इसमें कुल 83.4 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। यह गत वर्ष की तुलना में 0.39 प्रतिशत अधिक है। इस साल लड़कियों ने लड़कों की तुलना में 9 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया। लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 88.70 प्रतिशत है जबकि 79.4 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा पास की है। ट्रांसजेंडर्स का पास प्रतिशत 83.3 प्रतिशत है। सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए 10वीं और 12 वीं कक्षा के लिए फरवरी-मार्च में परीक्षाएं आयोजित की थीं। इस साल 28 ट्रांसजेंडर सहित कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 31,14,821 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षाएं देश भर में 4,974 केंद्रों और विदेशों में 78 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। सीबीएसई द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए लगभग 13 लाख छात्र उपस्थित हुए थे।

This post has already been read 6623 times!

Sharing this

Related posts