नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 110 स्थानों पर छापेमारी की घटना को अंजाम दिया है। छापे के दौरान एजेंसी ने भ्रष्टाचार, आपराधिक कदाचार, हथियारों की तस्करी आदि से संबंधित अलग-अलग लगभग 30 मामले दर्ज किए हैं।
गौरतलब है कि एक सप्ताह में सीबीआई द्वारा यह दूसरा बड़ा सर्च ऑपरेशन है। एजेंसी ने पिछले मंगलवार को भी बैंकिंग ऋण और धोखाधड़ी के आरोपितों के खिलाफ तकरीबन इसी तरह का ऑपरेशन किया था। तब सीबीआई ने देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तकरीबन 50 स्थानों पर सर्च ऑापरेशन को अंजाम दिया था।
उस समय दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, ठाणे, पुणे, बलसाड, सूरत, लुधियाना, गुरुग्राम, गया, भोपाल, कोलार (कर्नाटक) और पलानी (तमिलनाडु) आदि 18 शहरों में कम्पनियों, प्रमोटरों और निदेशकों तथा बैंक अफसरों के घरों तथा व्यावसायिक परिसरों से 640 करोड़ रुपये के लिए छापेमारी की गई थी। सूत्रों का कहना है कि चूंकि अभी सर्च ऑपरेशन जारी है और दिन में यह और व्यापक हो सकता है, इसलिए विस्तृत ब्योरे का इंतजार रहेगा।
This post has already been read 6955 times!