दुबई टेनिस चैम्पियनशिप से हटीं कैरोलिन वोज्नियाकी

दुबई। विश्व की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी दुबई टेनिस चैम्पियनशिप से हट गई हैं। इस प्रतियोगिता के पहले दौर में वोज्नियाकी का सामना स्विजरलैंड की स्टेफनी वोएगेले से होना था, लेकिन मैच से ठीक पहले वाइरल फीवर के कारण उन्हें मैच से हटना पड़ा।
वोज्नियाकी ने कहा कि मैंने पिछले दो सप्ताहों से टेनिस खेलने के लिए तैयार थी और मैं दोहा और दुबई में अक्सर अच्छी टेनिस खेलती हूं| उन्होंने आगे कहा कि यदि मैं टेनिस में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकती तो मुझे वहां भाग लेने से कुछ हासिल नहीं होगा। मैं जीतना चाहती हूं। कैरोलीन वोज्जिनयाकी की जगह स्लोवेनिया की क्वालीफायर पॉलोना हरकॉग को शामिल किया गया जिन्हें हार का सामना करना पड़ा।
वोज्नियाकी ने साल 2011 में दुबई टेनिस चैम्पियनशिप का खिताब जीता था। उन्होंने पिछले सप्ताह चोट के कारण कतर ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था। वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं थीं। ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में मारिया शारापोवा ने कैरोलिन वोज्नियाकी को 6-4, 4-6, 6-3 से हराया था।

This post has already been read 8688 times!

Sharing this

Related posts