रांची । रांची के सुखदेवनगर पुलिस ने बुधवार को अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर भारी मात्रा में कोरैक्स सिरप बरामद किया है। रातू रोड के अमरुद बगान से पुलिस को यह सफलता मिली है।बरामद सिरप का बाजार मूल्य एक करोड रूपया बताया गया है।
एसएसपी अनीश गुप्ता के निदेश पर कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में सुखदेवनगर थाना प्रभारी संजय कुमार सहित सशस्त्र बल ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कोरैक्स सिरप बरामद किया गया । हालांकि इस कारोबार से जुड़ा आरोपित मेडिकल दुकानदार भागने में सफल रहा। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। कारोबारी का रातू रोड में मेडिकल का दुकान भी हैं।
अधिक पैसे कमाने के चक्कर में वह अवैध तरीके से कोरैक्स सिरप का कारोबार करने लगा। प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर खरीदकर इसे नशा के रुप में युवा इस्तेमाल कर रहे हैं।
This post has already been read 13430 times!