बजट सत्र -जनता ने सरकार को विकास के लिए चुना है : सीएम रघुवर दास

रांची : बजट सत्र के अंतिम दिन सदन में सीएम ने कहा कि विकास के आयाम पर सबका साथ चाहिए. उन्‍होंने कहा कि लोकहित के मुद्दे सदन में उठे हैं. लोकतंत्र और संसदीय व्‍यवस्‍था जरूरी. उन्‍होंने कहा कि राजनीति सेवा का माध्‍यम है मेरे लिए, उपलब्धि पर पानी नहीं फेरा जा सकता है. उन्‍होंने कहा कि राज्‍य आगे बढ़ रहा है, बजट बेहतर है, राज्‍य के आवश्‍यकता के अनुरूप है बजट

राज्‍य में कृषि आशीर्वाद योजना लागू हुआ. किसानों को मोबाइल दे रही है सरकार, बेटियों के लिए कई योजनाएं, राज्‍य में एसटी आयोग का बिल पास, सभी सदस्‍यों ने सरकार का सहयोग किया. इस सत्र में कुल 947 प्रश्‍न आये . सीएम ने सत्र के सफल संचालन के लिए स्‍पीकर का आभार जताया. वहीं सीएम ने कहा कि फाल्‍गुन आने वाला है, होली आने वाली है, 2019 में नई सरकार का चयन करें

This post has already been read 7023 times!

Sharing this

Related posts