बंधु तिर्की की बेटी मांडर विधानसभा क्षेत्र से लड़ेगी उप चुनाव

रांची। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व विधायक बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की मांडर विधानसभा क्षेत्र से उप चुनाव लड़ेंगी। मांडर विधानसभा उप चुनाव को लेकर उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो चुकी है।

और पढ़ें : नक्सलियों ने पूर्व उप मुखिया की हत्या की

जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने शिल्पी नेहा तिर्की के नाम पर मुहर लगायी है। वे दो जून को रांची समाहरणालय में नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं बंधु तिर्की सहित मांडर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे।

इसे भी देखें : जानें पूजा सिंघल का यंगेस्ट आईएएस से होटवार जेल तक का सफर

उल्लेखनीय है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई कोर्ट ने विधायक बंधु तिर्की को सजा सुनायी है। इसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता खत्म हो गयी। चुनाव आयोग ने मांडर में उप चुनाव कराने का निर्णय लिया था।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

This post has already been read 16747 times!

Sharing this

Related posts