श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के भाई मुस्तफा कमाल और बहन खालिदा को रिहा कर दिया गया है जबकि फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला सहित कईं अन्य नेता कश्मीर घाटी में अभी भी नजरबंद हैं। मुस्तफा कमाल और खालिदा को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद नज़रबंद किया गया था। बता दें कि फारूक अब्दुल्ला की एक और बहन सुरैया अब्दुल्ला, उनकी बेटी साफिया अब्दुल्ला व राज्य के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बशीर अहमद खान की पत्नी हवा बशीर और अन्य प्रमुख महिलाओं ने इसी माह श्रीनगर में प्रदर्शन किया था। इन महिलाओं ने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने तथा नजरबंद व हिरासत में लिए गए नेताओं को रिहा करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था। इसी बीच पुलिस ने फारूक अब्दुल्ला की बहन, बेटी सहित कईं महिलाओं को हिरासत में लिया था हालाकि बाद में रिहा कर दिया गया था।
This post has already been read 136527 times!