रेलवे ट्रैक पर अपराधियों का रखा बम डिफ्यूज, अपहृत सकुशल मुक्त

रांची । पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से स्टेशन मास्टर को रविवार को सकुशल मुक्त करा लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार झारखंड में पीएलए नाम का एक अपराधिक संगठन ने घटना को अंजाम दिया । धनबाद डिवीजन के पलामू रेलखंड पर हेंडेगीर स्टेशन मास्टर राजू कुमार और पोर्टर संतोष को अगवा कर रेल पटरी पर बम लगा दिया था। स्टेशन मास्टर के अपहरण होने और पटरी पर बम होने की सूचना के बाद सीआईसी सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया ।बम की वजह से काफी देर तक बरकाकाना पलामू मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। आनन-फानन में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले पटरी पर रखे गए तार लगे बम को वहां से हटाया।
अपराधियों ने अपहरण के एक घंटे बाद में स्टेशन मास्टर राजू कुमार को रिहा कर दिया। राजीव को रातू थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया ।जबकि संतोष को पास में ही छोड़ दिया। रांची पुलिस के ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर दोनों से पूछताछ कर रहे हैं। घटनास्थल से पर्चा मिला है जिसमें लिखा है कि रांची के राय पचरा खलारी सेटिंग को बंद किया जाए क्योंकि सितंबर महीने से पैसा संगठन के पास नहीं पहुंचा है। घटनास्थल पर बम स्क्वायड टीम पहुंचकर दो बम को डिफ्यूज कर दिया है।

This post has already been read 9450 times!

Sharing this

Related posts