वेलिंटाइन डे पर बालीवुड सितारों का जलवा

मुंबई। प्यार का प्रतीक माने जाने वाले वेलिंटाइन डे का क्रेज बालीवुड में भी कम नहीं होता। इस दिन अपने प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए बालीवुड के फिल्मी जोड़े किसी से पीछे नहीं रहते। साउथ में अपनी फिल्म की शूटिंग छोड़कर शाहिद कपूर मुंबई लौटे हैं और एक रेस्तरां में वे अपनी पत्नी मीरा सिंह राजपूत के साथ वेलिंटाइन डे सेलिब्रेट करेंगे। सैफ अली खान अपनी बेगम करीना कपूर और बेटे तैमूर के साथ लंदन में वेलिंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। मलाइका अरोड़ा को लेकर खबर है कि वे जयपुर पंहुची हैं, जहां अर्जुन कपूर अपनी नई फिल्म पानीपत की शूटिंग कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अर्जुन कपूर ने आज शूटिंग नहीं की और सारा दिन मलाइका के साथ रहे। टाइगर श्राफ ने दिशा पतानी के साथ विशेष रुप से शाम मनाने का इंतजाम किया है, तो राजकुमार राव का कहना है कि उन्होंने अपनी प्रेमिका पत्रलेखा के लिए सरप्राइज पार्टी का आयोजन किया है। सोशल मीडिया पर भी बालीवुड सितारों का वेलिंटाइन डे का फीवर छाया हुआ है। तमाम सितारे इससे जुड़ी फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं और हर किसी ने प्रेमी जोड़ों को इस दिन की बधाई दी है।

This post has already been read 8962 times!

Sharing this

Related posts