एकबार फिर प्रचंड बहुमत से राज्य की सत्ता में आयेगी भाजपा: कोचे मुंडा

खूंटी। पूर्व विधायक और भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव काचे मुंडा ने शनिवार को दावा किया है कि झारखंड में भाजपा सरकार दोबारा प्रचंड बहुमत के साथ वापस आएगी।शनिवार को मुडा ने कहा कि राज्य ही नहीं पूरे देश के विकास को नयी गति मिली है। आज राज्य का कोई भी ऐसा गांव नहीं जहां सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी काफी मजबूत है। इससे पूर्व उन्होंने सपरिवार बाबा आम्रेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कर्रा के प्रसिद्ध सोनमेर माता मंदिर में भी माता रानी के दरबार में माथा टेका।

This post has already been read 7378 times!

Sharing this

Related posts